My title My title
Career Opportunities
Trending

How to Start Thermocol Recycling Business?

Thermocol Manufacturing Process and License

How to Start Thermocol Recycling Business?

How to Start Thermocol Recycling Business?

©Corpbiz

दोस्तों आज हम Thermocol Recycling Business के बारे में बात करने जा रहे है इस Business में आपको लगभग 200% मुनाफा मिलेगा। खास बात तो यह है कि इस Business को शुरू करने के बाद आप कमाई के साथ-साथ देश में बढ़ रहे प्रदूषण को भी खत्म करेंगे। जिसमें सरकार द्वारा भी आपको काफी मदद मिलेगी। तो चलिए जानते है की इस Business में आपको कितना निवेश करनी की आवश्यकता है।

Table of Contents

निवेश:

इस Business को शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपए तक का Investment करना होगा। इस लागत को आप अपने स्थिति के अनुसार घटा बढ़ा भी सकते हैं।

Business के लिए Raw Material:

किसी भी Business को शुरू करने के लिए Raw Material याने कच्चे माल की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस Business की शुरुवात के लिए भी आपको Thermocol waste लेना होगा। Thermocol कचरा खरीदने के लिए आप अपने आसपास के बड़े कचरा गोदामों से सम्पर्क करके Thermocol खरीद कर सकते है। साथ ही आप ऐसे ही कई और गोदामों के साथ सम्पर्क में रह सकते हो ताकि अगर एक जगह से आपको Thermocol वेस्ट ना मिले तो आप दुसरे स्थान से खरीद सकें और आपका काम बंद ना पड़े।

मशीनरी और उपकरण:

इस Business के लिए लगभग 3500 से 4000 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी। इस काम को शुरू करने के लिए आपको दो तरह की मशीनों की आवश्यकता होगी। पहली Shredder Machine जो thermocol waste की कटाई करेगी और दूसरी Extruder machine जो Thermocol के टुकड़ों को पिघला कर उसके ग्रैनुअल्स बनाएगी। ये दोनों मशीनें बाज़ार में automatic और semi automatic दोनों तरह से 5 लाख से शुरू हो कर 10 लाख तक कीमत में उपलब्ध हैं। अपने बजट के अनुसार किसी भी मशीन का चुनाव किया जा सकता है| इसके इलावा आपको मशीनों की कैपेसिटी के अनुसार बिजली का कनेक्शन लेना होगा।

Manufacturing Process:

चलिए अब जानते है की इसकी मैन्युफैक्चरिंग किस प्रकार की जाती है. सबसे पहले Thermocol वेस्ट का निरीक्षण किया जाता है और उस पर से किसी भी प्रकार के foreign particles जैसे कागज, टेप, स्टीकर या अन्य तरह का पदार्थ उसे अलग किया जाता है. फिर उसे क्रेशर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लिया जाता है और इसके अंदर किसी तरह की धूल मिट्टी को अलग कर दिया जाता है।

इसके बाद इन टुकड़ों को extruder machine के hopper में डाल दिया जाता है और ये मशीन के बैरल में गर्म हो कर पिघल जाता है. फिर इसे pelletization process के द्वारा लम्बे लम्बे तारों में बदल दिया जाता है जिसे आगे लगे हुए कटर की मदद से बारीक दानों के रूप में काट कर ग्रैनुअल्स तैयार किये जाते है। अब ये ग्रैनुअल्स अपने अगले सफ़र के लिए तैयार हैं जिन्हें बैग्स में भर कर बाजार में फिर से नए प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने के लिए भेज दिया जाता है।

Thermocol Recycling Plant के लिए लाइसेंस और Registration:

अब बारी आती है लाइसेंस और Registration की दोस्तों किसी भी Business को शुरू करने के लिए आपको अपने Business के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका Business चलता रहे। इस Business के लिए भी आपको कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन भी करवाने होंगे जैसे आपको अपनी फैक्ट्री का पंजीकरण करवाना होगा, एमएसएमई(MSME) का पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए आपको नजदीकी जिला उद्योग केंद्र से सम्पर्क करने की आवश्यकता होगी. जिस राज्य/क्षेत्र में आप अपना व्यापार आरंभ करना चाह रहे हैं, उस क्षेत्र की नगरपालिका/नगर निगम/विकास प्राधिकरण या जिला उद्योग कार्यालय में जाकर आपको निगम लाइसेंस के लिए भी आवेदन देना होगा. किसी भी कारोबार को शुरु करने के तीन महीने के भीतर फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से नॉन ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट (NOC) लेना अनिवार्य होता है। एनओसी (NOC) लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपने लघु उद्योग में आग से बचने के उपाय के बारे में बताना होता है। अग्निशमन मशीनों की संख्या को दिखाना होता है।

अगर आप यह सभी लाइसेंस और रेगिस्ट्रशन घर बेधे आसानी से बनवाना चाहते है यो आप corpbiz की टीम के साथ contact कर सकते है साथ ही वीडियो अगर पसंद आई हो तो Article को like, share जरूर करे आप अपने suggestion भी हमे comment box में share कर सकते है धन्यवाद।

Phone:- 7838392800 Email:- info@corpbiz.io

Source: Corpbiz

How to Start Thermocol Recycling Business?

©Corpbiz

Disclaimer: This article is just for providing knowledge and updates to readers, this content is made through internet research, this article has no intention to the heart or promotes any brand/company/startup, this article is only made for knowledge, education, entertainment purposes, and there is no promotion at all. “This blog and I do not claim any right over any of the graphics, or images used in this article.

All rights reserved to the respective copyright owners.” Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.

Share this Article

Leave a Reply

Varunraj kalse

Howdy, I’m Varunraj Kalse. I’m a teacher living in Osmanabad. I am a fan of Digital Marketing, Cyber Security, Technology, entrepreneurship, and web development. I’m also interested in innovation and education. You can read my blog at https://itworkss.in/ for more information. Follow me on Instagram @digitalvarunraj for tech tips and tricks!

Leave a Reply

Back to top button