My title My title
Post's

What Will Happen If You Could Upload Your Brain on Cloud

क्या होगा अगर आप अपने Brain को Upload कर सकें…?

What Will Happen If You Could Upload Your Brain on Cloud…?



@Suman



शायद अपने Body को bye कहना मुश्किल रहा होगा…?

पर कम से कम आपके पास आपकी Consciousness आपका Brain और आपकी Memories तो हैं जिन्हें एक Cloud में संभाल कर रखा गया है।

और Virtual दुनिया में, एक वक़्त पर असली Body, और सीमित पाई गई हर चीज़ को भुला देना forever से easy रहा है। क्या इस चीज़ के ज़रिए   सिर्फ कभी ना ख़त्म होने वाली युवावस्था और forever चलने वाला life ही मिलेगा?

या क्या Cloud से जुड़ी Consciousness का एक बुरा point भी है? आपके Brain को Digital रूप में बदलने और इसे Cloud में Upload करने का विज्ञान विवादों से घिरा हुआ है और इस पर तय रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता।

कुछ जानकारों का कहना है, कि ये Technology कभी Existence में नहीं आएगी वहीं कुछ का मानना है कि 2050 तक ये Technology हमारे पास होगी।

इसके लिए पहले ही एक लाइन लग चुकी है।

एक American Startup Company Nectome का दावा है की एक Process के ज़रिए वो Brain के external और internal दोनों हिस्सों को एक Microscopic यानी छोटे रूप में संजो कर रख  सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपके Brain में होने वाले blood flow की जगह ऐसे रसायनों को रखा जाता है जो Body को रखने वाले लेप में मौजूद होते हैं।

यानी आपके Brain को जमे हुए कांच में बदल दिया जाएगा। और अगर आप अभी तक इसे नहीं समझ पाए तो आप इस Process में जी नहीं सकेंगे। कम से कम, शारीरिक रूप से तो नहीं।

Theory के हिसाब से, आप forever जिएंगे लेकिन ये तब होगा जब Nectome को ये पता चल जाए कि आपके Brain को Cloud में Upload कैसे करना है और फिर इसे वापस जगाना कैसे है।

मान लेते हैं कि वो ऐसा कर लेंगे। Benjamin Franklin ने एक बार कहा था In this world nothing can be said to be certain, except death and taxes.

लेकिन लगता है कि Immortal होने की क़ीमत उससे भी ज़्यादा होने वाली है। अपने Brain को Cloud में Upload करने की इच्छा रखने के कुछ ऐसे नतीजे हो सकते हैं जो कभी देखे ना गए हों।

आज, ये Cloud, काफ़ी हद तक एक Virtual स्टोरेज है। आप एक company को   महीने के हिसाब से कुछ क़ीमत अदा करते हैं जो आपके family की photos को संभाल कर रखती है ताकि इनके लोड से आपका computer धीमा ना पड़े!

लेकिन यहां हम आपके बारे में और आपकी सारी Unique features और उन तमाम चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं जो आप इस दुनिया को दे सकते हैं

आपको एक server  पर Upload किया जाएगा जिसे प्रेम से भरा, अजीब दाढ़ी वाला आसमान में बैठा कोई नहीं चला रहा। बल्कि आपका Electronic स्वर्ग किसी बड़ी tech company के हाथों में होगा

जहां आपकी और बाकी सभी लोगों की life भर की information होगी। आपका इस रूप में जारी रहने वाला life, Subscription पर आधारित होगा जिसमें आप उस High-tech सर्वर में जगह और देख रेख दोनों   के लिए क़ीमत अदा करेंगे।

आपका नया घर, और आपकी पहचान कुछ ऐसी नज़र आएगी। क्योंकि असल में Cloud ये ही है। ये hard disk से भरे हुए गोदामों का आपस में जुड़ा एक बड़ा network है जो कि अलग-अलग जगहों पर फैला है।

ताकि आपकी information को अलग-अलग जगहों पर एक साथ save रखा जा सके। अगर इनमें से कोई एक गोदाम offline हो जाए तो problem नहीं होनी चाहिए।

तो अगर आप इतने अमीर नहीं हैं कि अपना ख़ुद का hard disk का network बना सकें।

होम ऑफिस के ख़तरनाक मायने हो सकते हैं जिस company को आप subscribe करते हैं। क्या वो आपके Brain की यादों और हुनर का फ़ायदा उठा सकेगी? क्या है जो आपको कॉपी होने से और किसी A.I. के रूप   में code किए जाने से बचाता है?

और फिर, क्या होगा अगर हम android और सरोगेसी के क्षेत्र में चलें जाएं?

अगर Technology इतनी विकसित हो सकती है कि हम Death को धोखा दे सकें तो क्यों ना उम्र या स्वास्थ्य को धोखा दिया जाए?

पहली बार, आप वो Body पा सकेंगे जो आप forever से चाहते थे। forever के लिए! लेकिन अगर   एक अच्छा model आपके budget में ना आए तो क्या है जो मजबूरन आपको क़ुबूल करना पड़ेगा?

पर असल में, आपके एक android में बदलने या आपके Brain को Cloud में Upload किए जाने से ज़्यादा संभावना इस बात की है कि आपका Brain एक डब्बे में रखा जा सके!

रूस के अरबपति दिमित्री इत्स्कोव इस वक़्त ख़ुशियों के बॉक्स के नाम से कुछ बना रहे हैं। ये एक computer है जो आपके Brain में अनुभवों को ठीक वैसे ही पहुंचा सकता है जैसे आपका Body अभी पहुंचाता है।

बल्कि, ये ख़ुशियों का बॉक्स आपके Body की जगह लेने के लिए ही बनाया गया है। अगर आप ठीक तरह से नहीं समझे तो द Metrix फिल्म के बारे में सोचें।

अमर होने के सबसे नज़दीक   अगर कुछ बना है तो शायद ये फिल्म ही है।

तो आप क्या चुनेंगे?

लाल वाली गोली?

या फिर नीली?

इस वक़्त, हमें इसकी फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है!

हम ये नहीं जानते कि ये Technology कभी होगी भी या नहीं और अगर होगी तो कब इसलिए सबसे अहम सवाल जो हमें ख़ुद से पूछना चाहिए वो ये कि हमारे सीमित वक़्त को किस तरह से यादगार बनाया जा सकता है।

इसके लिए कुछ आइडियाज़ चाहते हैं? तो पढते रहें https://itworkss.in/ .



Disclaimer: This article is just for providing knowledge and updates to readers, this content is made through internet research, this article has no intention to the heart or promotes any brand/company/startup, this article is only made for knowledge, education, entertainment purposes, and there is no promotion at all. “This blog and I do not claim any right over any of the graphics, or images used in this article.

All rights reserved to the respective copyright owners.” Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.



What Will Happen If America started the 3rd World War(Opens in a new browser tab)

What will Happen If It Rained Every Day for 1 Year….?(Opens in a new browser tab)

What will Happened If We Built Vertical Farms…? in Hindi(Opens in a new browser tab)

Varunraj kalse

Howdy, I’m Varunraj Kalse. I’m a teacher living in Osmanabad. I am a fan of Digital Marketing, Cyber Security, Technology, entrepreneurship, and web development. I’m also interested in innovation and education. You can read my blog at https://itworkss.in/ for more information. Follow me on Instagram @digitalvarunraj for tech tips and tricks!

Leave a Reply

Back to top button