My title My title
Brain StormingSomething Different

What will Happen If It Rained Every Day for 1 Year….?

What Will Happen If It Rained Every Day for 1 Year…?

क्या होगा अगर 1 साल तक हर रोज़ बारिश होती रहे…?



@Suman, Delhi NCR



Flood बर्बादी और Diseases। इन सारी भयानक चीज़ों में क्या समानता है?

ढ़ेर सारी बारिश। और हम यहां April में होने वाली हल्की बौछार की बात नहीं कर रहे। सोचिए, लगातार 365 दिनों तक बिना रुके बारिश होती रहे।

बारिश Earth के लिए बहुत ज़रूरी है। पेड़ों और जानवरों को इसकी ज़रूरत होती है। हमें भी इसकी ज़रूरत है पीने के लिए और फ़सल उगाने के लिए भी।

लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा मात्रा में अच्छी चीज़ भी Balance को बिगाड़ सकती है। और जलवायु के आंकड़ों के मुताबिक़ मूसलाधार बारिश में बढ़त हो रही है।

University of Saskatchewan की 1 शोध में पाया गया और Europe और Asia में बेहद तेज़ बारिश 8.6 फ़ीसदी से बढ़ गई थी।

तो, अगर 1 साल तक बिना रुके बारिश होती रहती है तो Earth पर इसका गंभीर असर हो सकता है। पर, मूसलाधार बारिश में इस बढ़त के पीछे की वजह क्या है?

क्या आपने कभी सोचा है कि ऊपर Clouds में कितना पानी है? अगर Atmosphere में मौजूद सारा पानी अचानक Earth पर बरस जाए तो, ये Earth की पूरी सतह को ढ़क देगा

और पूरी सतह 2.5 सेंटीमीटर (1 इंच) गहरे Water के नीचे होगी। अब, सोचिए कि ये बारिश भयानक मात्रा में होती कभी ना रुकने वाली बौछार में बदल जाए तो।

हम जानते हैं कि इससे Flood आएगी पर ये कितना बुरा रूप ले सकती   है? ख़ैर! अगर आपको बीच पर या Island पर जाने का शौक है तो रोज़ की बारिश से आपकी छुट्टियां बर्बाद हो सकती हैं।

Islands यानी द्वीपों पर सबसे पहले असर पड़ेगा। ये बहुत तेज़ी से समुद्र में समा जाएंगे। और Europe की Netherlands जैसी जगहों को Water का स्तर बढ़ने के ख़तरनाक नतीजों का सामना करना होगा।

इस बात की काफ़ी संभावना है   कि ये पूरी तरह से Water में डूब जाएं। आम तौर पर Flood के वक़्त पर बचाव के लिए ऊंची जगहों पर जाया जाता है।

ये निचले स्तर के इलाक़ों से ज़्यादा Secure होते हैं। लेकिन अगर आप ऊंची जगह पर जाते हैं तो भी 1 बड़ी Problem सामने आ सकती है।

पानी का नीचे की ओर सरकते हुए आना। इस बारिश से Landslide, मिट्टी का   खिसकना और झरनों जैसा बहाव हो सकता है। तो, ये इलाक़े भी Secure नहीं कहे जा सकते।

बात ये है कि शुरुआती Flood और पहाड़ों का ख़तरा हमारी Problems का केवल पहला हिस्सा होंगे। क्या आपने सोचा है कि इतनी बारिश का आपके Health पर क्या असर हो सकता है?

अगर बाहर लगातार बारिश होती रही तो अपने शारीरिक और मानसिक Health पर ध्यान ना देना आसानी से मुमक़िन है। लेकिन Health के नज़रिए से ये 1 बड़ी Problem है।

आपको लगेगा कि पीने के लिए ढ़ेर सारा Water होगा पर हमें इस Water को ध्यान से इकट्ठा करना होगा। हमारे जलाशय और पानी इकट्ठा करने के Systems में बहकर आने वाले Garbage और मल्बे से आसानी से Pollution हो सकता है।

और इससे तेज़ी से Diseases फैलने   लगेंगी। और याद रहे, जहां Frequent rain हो वहां धूप नहीं होती। हम सभी को Vitamin D की ज़रूरत होती है और इसे लेने का सबसे आसान तरीक़ा है धूप यानी Sun Light।

लेकिन अगर हर वक़्त हर रोज़ बारिश होती रही तो शायद हमें ख़रीद कर Vitamins की गोलियां खानी होंगी। और Sun Light ना होने पर लोग Depression का शिकार हो सकते हैं।

ये वाकई उदासी की वजह बन सकती है। यानी Flood होगी और Diseases भी। पर मैं यक़ीन के साथ कह सकती हूं कि आपने हवा पर इसके असर के बारे में नहीं सोचा होगा, है ना?

लगातार होने वाली बारिश का 1 नतीजा होगा हमारी सांस लेने वाली ऑक्सीजन में कमी आना। स्वस्थ मिट्टी में ऑक्सीजन होती है।   

लेकिन जब इसमें इतना सारा Water हो तो ऑक्सीजन के लिए जगह बहुत कम पड़ जाएगी। मिट्टी में Water भरने से जड़ें बाहर आ जाएंगी और पेड़-पौधों की स्थिरता में कमी आ जाएगी। और इस सब के ऊपर हमारी फसलें भी बह जाएंगी।

ये Water में डूब जाएंगी। और ये इंसानी प्रजाति के लिए कफ़न से कम नहीं होगा। अगर भुखमरी से आपकी जान   बच भी जाती है तो ऑक्सीजन के गिरे हुए स्तर से शायद आप ना बच पाएं।

हां, अगर 1 साल तक रोज़ बारिश होती रहे तो ऐसे Weather News का कोई फ़ायदा नहीं है। लेकिन अगर ये होता है तो क्या हम कुछ कर भी सकते हैं?

Earth पर ऐसे बहुत से इलाक़े हैं जहां भारी मात्रा में बारिश होती है। चलिए   Earth की सबसे गिली जगहों के बारे में जानते हैं।

ये है भारत का 1 राज्य मेघालय ख़ासतौर से यहां का मौसिनराम ज़िला। यहां के हरे-भरे वर्षावनों की मदद से CO2 सांस लेने लायक ऑक्सीजन में बदल जाती है।

और लोग सैकड़ों सालों से यहां रह रहे हैं। इनके सबसे शानदार तरीक़ों में से 1 है जीवित पुल बनाना। ये पुल वर्षावनों में रबर के पेड़ों   से बनाए जाते हैं।

1 बार बनने के बाद ये 500 साल या उससे ज़्यादा वक़्त तक ज़िंदा रह सकते हैं। तो, इस तरह के नम हालातों में भी उम्मीद की किरण देखी जा सकती है।

लेकिन ये बात दिलचस्प है और शायद दुखद भी कि मेघालय और दूसरे भारी बारिश वाले इलाक़े भी अब सूख रहे हैं।

और ज़ाहिर है कि इसके पीछे   Global Warmingका हाथ है। लेकिन ज़रा रुकिए। Global Warmingसे तो बरिश बढ़ती है, है ना?

बदकिस्मती से, जलवायु परिवर्तन 1 पेचीदा विषय है। ये हमारे ग्रह के साथ हमारे बुरे बर्ताव और उस वजह से आने वाली उलझी हुई पर्यावरण Problems का 1 दुखद चक्र है।

पर हम जानते हैं कि Global Warming कई तरीक़ों से हमारी World पर असर डाल रही है।   मेघालय और World की दूसरी जगहों के मामले में हम जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन से सूखे की दिक्कत हो रही है।

Monsoon अब भी आता है पर पहले से कम बारिश के साथ। और फिर जंगलों की कटाई। अब हम जानते हैं कि इससे Local और World के Seasons पर असर पड़ता है।

तो, अगर 1 साल तक हर रोज़ बारिश होती रहती है तो हम इससे कुछ सीख सकते हैं। हम 1 ख़ूबसूरत World में रहते हैं जहां ढ़ेर सारे जानवर और पेड़-पौधे हैं।

पर, शाय़द हम अपने World को इस तरह से बदलते जा रहे हैं कि चीज़ें हमारे Control से बाहर होती जा रही हैं। और मैं ऐसा नहीं चाहती। क्या आप ऐसा चाहते हैं?

इससे मैं कुछ सोचने पर मजबूर हूं। अगर इतनी बारिश होती है तो हमारे Power System का क्या होगा?

क्या होगा अगर 7 दिनों के लिए Earth की ऊर्जा चली जाए? जानने के लिए पढते रहें ‘‘itworkss.in’’   



Disclaimer:

This article is just for providing knowledge and updates to readers, this content is made through internet research, this article has no intention to the heart or promotes any brand/company/startup, this article is only made for knowledge, education, entertainment purposes, and there is no promotion at all. “This blog and I do not claim any right over any of the graphics, or images used in this article.

All rights reserved to the respective copyright owners.” Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.



सोर्स: https://underknown.com/

Varunraj kalse

Howdy, I’m Varunraj Kalse. I’m a teacher living in Osmanabad. I am a fan of Digital Marketing, Cyber Security, Technology, entrepreneurship, and web development. I’m also interested in innovation and education. You can read my blog at https://itworkss.in/ for more information. Follow me on Instagram @digitalvarunraj for tech tips and tricks!

One Comment

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button