My title My title
BlogBrain StormingPost's
Trending

If We Covered Our Roads with Solar Panels?

क्या होगा अगर हम अपनी सड़कें सोलर पैनल्स से बना दें...!

If We Covered Our Roads with Solar Panels?

What Will Happen If We Covered Our Roads with Solar Panels

क्या होगा अगर हम अपनी सड़कें सोलर पैनल्स से बना दें

हम अपनी सड़कों से बहुत प्यार करते हैं। हम इन्हें इतना पसंद करते हैं कि हम पूरी दुनिया में सड़कें बनाने के लिए तैयार हैं।

लेकिन सड़कें Renewable Energy यानी नवीकरणीय ऊर्जा का आने वाला कल बन सकती हैं। जी हां, सड़कों से Energy पैदा हो सकती है कैसे?

इन्हें Solar Panels से बना कर। आप पढ रहे हैं ‘‘ क्या होगा अगर’’ और ये है 2017 में,  यू.के ने वादा किया कि वो 2025 तक 100% Renewable Energy पर चलेंगे, और भारत ने 2030 तक 50% Renewable Energy का वादा किया।

फिर भी यू.के को अभी काफ़ी लंबा सफर तय करना है, 2020 में उनकी Energy का 40% रिन्यूएबल सोर्सेस से आ रहा था। जबकि भारत 2022 में ये आंकड़ा 38% पर पहुंचा चुका है।

क्या Solar पैनल से बनी सड़कें  इसका जवाब हो सकती हैं? Energy तब बनती है जब सूरज से निकलने वाले फोटॉन्स एक सिलिकॉन Solar पैनल पर पड़ते हैं।

सिलिकॉन एक सेमी-कंडक्टर है और इसकी प्रॉपर्टीज़ मेटल और एक एलेक्ट्रिकल इंसुलेटर से मिलती-जुलती हैं।

तो जब सूरज के फोटॉन्स एक Solar सेल सिलिकॉन एटम्स से टकराते हैं, वो इलेक्टॉन्स को ट्रांस्फर करते हुए अपनी Energy खो देते हैं, जिससे ये सिलिकॉन एटम्स से अलग हट जाते हैं।

इससे इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती है। साल 2000 सेअब तक दुनिया भर में Renewable Energy का इस्तेमाल 200% बढ़ चुका है।

सुनने में Solar इंडस्ट्री के लिए ये अच्छा लग रहा है। हालांकि 2019 में, दुनिया भर में 17,000 टेरावॉट- आवर्स (TWh ) की रिन्यूएबलEnergy बनाई गई, और इसमें से सिर्फ़ 3% Solar से आई थी।

अपनी इतनी सारी सड़कों को Energy पैदा करने वाले रास्तों में बदलने से Solar Energy रिन्यूएबल सोर्सेस की दौड़ में आगे बढ़ने लगेगी।

लेकिन हमें कितनी Solar सड़कों की ज़रूरत होगी? 2016 में, वेवॉट ने फ्रांस में 1 किलोमीटर (0.6 मील) लंबी Solar सड़क बनाई।

इससे हर साल लगभग 280 मेगावॉट-आवर्स (MWh) नर्जी पैदा हुई। ये 12 महीनों तक 25 घरों को पावर देने के लिए काफ़ी थी। यू.के के पास क़रीब 400,000 किलोमीटर (248,548 मील) सड़क है।

अगर इन सड़कों में से सिर्फ़ 20% को भी कंवर्ट कर दिया जाता है, तो इससे क़रीब 81,000 किलोमीटर (50,000 मील) नई, Solar पैनल वाली सड़कें बनेंगी।

इन सड़कों से बनी Energy यू.के की एक साल की कुल Energy के कंसम्प्शन का सिर्फ़ 5% होगी। और इसकी क़ीमत?

नॉरमैंडी, फ्रांस में बनी 1 किलोमीटर (0.69 मील) की सड़क को बनाने का खर्च 50 लाख यूरो था, या लगभग 55 लाख अमेरिकी डॉलर।

और ये एक शहर की जेब बहुत हद तक ख़ाली कर देने के लिए काफ़ी होगा। तो उम्मीद करते हैं कि 81,000 किलोमीटर (50,000 मील) की सड़क बनाने के पहले, Solar टेक्नोलॉजी की क़ीमत कम हो जाएगी।

सबसे बड़ा बदलाव, और Solar सड़कों को बनाने के पीछे की सबसे अहम वजह है कार्बन डाईऑक्साइड(CO2) को कम करना, जिसका दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज के पीछे सबसे बड़ा हाथ है।

कई सड़कों को इस वक़्त ऐसफॉल्ट यानी डामर से बनाया जाता है। जिससे सड़कों पर और आस-पास की जगहों में गर्मी बढ़ती है।

इस प्रोसेस को अर्बन हीट आइलैंड इफेक्ट कहा जाता है। Solar सड़कें बनाने से ये इफेक्ट कम होगा, जिससे सड़कें और शहर अभी के मुक़ाबले ठंडे होंगे। क्योंकि ये Solar सड़कें दुनिया भर में बनी होंगी, कोयले की इंडस्ट्री को अपने शटर गिराने पड़ेंगे और हमें ऐसफॉल्ट के लिए कम पेट्रोलियम की ज़रूरत होगी। कई लोगों की नौकरियां चली जाएंगी।

What Will Happen If We Covered Our Roads with Solar Panels

सरकारों को ऐसे प्रोगराम बनाने होंगे जिससे वर्कर्स को Solar सड़कों के कंस्ट्रक्शन की बढ़ती मांग के लिए तैयार किया जा सके। फिर आती हैं ख़ुद सड़कें, इन सड़कों को बनाने

के लिए, Solar Panels को ग्लास, सिलिकॉन रबर और कंक्रीट की परतों के बीच रखा जाता है। इससे सड़कों में फिसलन बढ़ेगी, ख़ासतौर से बारिश या बर्फ़ गिरने के समय में।

इन सड़कों पर तनाव पैदा करने के लिए, एक टिकाऊ कोटिंग की ज़रूरत होगी, और ये कोटिंग एनवायरनमेंट और इंसानों के लिए सुरक्षित होनी चाहिए।

 या क्या हम गाड़ियों के टायर्स को किसी और मटीरियल के साथ बनाकर उनमें सुधार करेंगे ताकि वो सड़कों पर बेहतर पकड़ बना सकें? इसका एक और रास्ता ये है कि हम स्मार्ट Solar सड़कें बनाएं।

इन सड़कों में ऐसी टेक्नोलॉजी होगी कि ये अपने सर्फ़ेस को जमने वाले तापमान से ऊपर रखें, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चलते-चलते चार्ज कर सकें, और चमकदार सर्फ़ेस वाली मार्किंग्स के लिए LED का इस्तेमाल करें। इस नई टेक्नोलॉजी के लिए कई तरह की रुकावटें हैं।

और खर्च, मटीरियल और सेफ्टी इनमें से सबसे बड़े हैं। लेकिन क्या रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए इन्वेस्ट करना सही होगा? 2014 में, नीदरलैंड्स ने एक Solar साइकल पाथ बनाया था।

इस 70 मीटर (220.6 फीट) के साइकल पाथ से 3,000 किलोवॉट-आवर्स (KWh) की Energy बनती थी। दूसरे शब्दों में, Solar साइकल पाथ से एक छोटे घर को एक साल के लिए पावर दी जा  सकती थी।

मतलब हमारे छोड़े गए कार्बन के निशानों को काफ़ी अच्छी तरह से ‘‘री-साइकल’’ किया जा सकता था। मौजूदा रुकावटों के बावजूद, Solar से बनी सड़कें आने वाले कल में मुमक़िन हो सकती हैं।

हालांकि Renewable Energy के लिए Solar पैनल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के और भी कई तरीक़े हैं।

तो अपनी सोच को अर्थ तक ही क्यों सीमित रखा जाए? वहां चांद पर भी काफ़ी स्पेस है। क्या चांद पर Solar Panels लगाकर, वहां से Energy ला पाना मुमक़िन है? जानना चाहते हैं, तो पढते रहें ‘‘ क्या होगा अगर’’ 

What Will Happen If We Covered Our Roads with Solar Panels

क्या होगा अगर हम अपनी सड़कें सोलर पैनल्स से बना दें

Source

Disclaimer: This article is just for providing knowledge and updates to readers, this content is made through internet research, this article has no intention to the heart or promotes any brand/company/startup, this article is only made for knowledge, education, entertainment purposes, and there is no promotion at all. “This blog and I do not claim any right over any of the graphics, or images used in this article.

All rights reserved to the respective copyright owners.” Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.

Share this Article

Leave a Reply

Varunraj kalse

Howdy, I’m Varunraj Kalse. I’m a teacher living in Osmanabad. I am a fan of Digital Marketing, Cyber Security, Technology, entrepreneurship, and web development. I’m also interested in innovation and education. You can read my blog at https://itworkss.in/ for more information. Follow me on Instagram @digitalvarunraj for tech tips and tricks!

Leave a Reply

Back to top button